भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन का बधाई-गीत / प्रज्ञा रावत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 27 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक=जो नदी होती...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इन दिनों में सीख रही हूँ
सूखती जाती बंजर ज़मीनों में
बीज बोना
देख रही हूँ बेटों की आँखों में
उभरते रंगीन सपने
और जी रही हूँ

अपना लड़कपन
अभी-अभी बनीं माँ और उसकी
नन्हीं धानी की महक से
भर दिया है घर का आँगन
और सुबह से शाम तक गाती
रहती हूँ बधाए
‘टेरो टेरो नाइन बिटिया
नगर बुलउआ देओ।’
 
अभी कभी ही मैं छिपने
लगी हूँ कहीं
बड़े होते बेटे की
नई-नई उगती दाढ़ी में
अभी-अभी ही मैंने बना दिया है
सारे आँसुओं का एक इन्द्रधनुष
और टाँग आई हूँ उसे
घर की देहरी पर।