भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक-एक कोंपल फूटने के लिए / प्रज्ञा रावत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 27 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक=जो नदी होती...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीवन की लय से बँधी
वो प्रेम से भरी
भरी ही रह सकती है
उसके छलकने की कोई जगह नहीं
बिफ़रना उसने सीखा नहीं
दीवारों से सटकर रोने की
उसकी फ़ितरत नहीं
जब-जब तुम उसे झरता देखो
तो ध्यान से पास आकर
महसूस करना उसको
वो अन्दर ही अन्दर
एक-एक कोंपल फूटने के लिए
छटपटा रही होती है
वो बहना चाहती है
उन गुमनाम नदियों की मानिन्द
जिनके आसपास
उदास निरपराध लोग
जीवन बिताते हैं।