भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम याद आए / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:51, 6 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम याद आए मुझे
जब कभी मैंने
स्वयं को
नितान्त अकेले पाया।

तुम तब भी मुझे
याद आए
जब मैं ख़लाओं में
अकेला फिरा

जब मैं लड़खड़ाया
सघन तिमिर में
मैंने तुम्हें वहाँ भी
याद किया

तुम याद आए मुझे
हर उस क्षण
जब मैंने
बसन्त और पतझर को
अकेले भोगा।

जब कभी मैं
डरा
सहमा
और टूटा
जीवन की कुरूपता से
तुम याद आए मुझे
वहाँ भी

और आज मैं
चकित
अनुत्तरित
लाजवाब
तुम्हारा मुँह ताक रहा
खड़ा हूँ
जब तुम कहते हो
मैंने तुम्हें याद नहीं किया।

(रचनाकाल: 2016)