भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहनें / तुषार धवल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:55, 30 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुषार धवल }} आंगन में बंधे खम्भे से लट सी उलझ जाती हैं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आंगन में बंधे खम्भे से

लट सी उलझ जाती हैं

बहनें

और

दर्द की एक सदी

खुली छत की गर्म हवा में

कबूतर बन उड़ जाती है।


वे बाप की छप्पन साल पुरानी कमीज़ हैं

वे माँ के बचपन की यादें हैं

जो

उठती हैं हर शाम

चूल्हे के धुएँ संग

और

उड़तीं हैं पतंग बन।


वे चुनती हैं

प्याली भर चावल

कि

ज़िन्दगी को बनाया जा सके

अधिक से अधिक

साफ़ और सफ़ेद।


वे बनती हैं

आंगन से गली

और

गली से मैदान

जहाँ

रात की चादर में

बुलबुले सी फूटती है भोर

और

देखते ही देखते

धरती की माँ बन जाती हैं

बहनें।