भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब मसाइल जिंदगी के कम हुए / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब मसाइल जिंदगी के कम हुए
जब मिले दोनों तो मैं तुम 'हम' हुए

चाहते तो हैं सभी खुशियाँ मिलें
साथ मे लेकिन हजारों ग़म हुए

जब हुआ गंगो जमन का मेल तो
बस वहीं पर प्यार के संगम हुए

शबे फुरकत तो गुज़रती ही नहीं
चाँदनी में ख़्वाब सारे नम हुए

वस्ल की उम्मीद जब मिटने लगी
राह तकते चश्मे - नम बेदम हुए

एक दरिया दर्द का बहने लगा
आशियाने पीर के परचम हुए

मुश्किलें मिटतीं नहीं इंसान की
उलझ ज्यों जुल्फों में पेचो खम हुए