भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या पता कब कौन किस से यूँ जुदा हो जायेगा / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या पता कब कौन किस से यूँ जुदा हो जायेगा
दो दिलों के बीच कितना फ़ासला हो जायेगा

दर्दे दिल भी खूब है बढ़ता ही जाता दिन ब दिन
था नहीं मालूम इक दिन खुद दवा हो जायेगा

लोग ले कर खुद कुल्हाड़े हैं चलाते पाँव पर
शौक उनका एक दिन उन से खफ़ा हो जायेगा

ख़ुदपरस्ती बढ़ रही है मतलबी सब हो रहे
इस तरह हर एक मौसम बेवफ़ा हो जायेगा

किसलिये जिंदादिली का घोंटते हो तुम गला
मिट गई ग़र हर हँसी कितना बुरा हो जायेगा

जल गया जो भी परायी आग में अपनी समझ
एक दिन दुनियाँ की नज़रों में खुदा हो जायेगा

हम कदम आगे बढ़ाएं एक कदम तुम भी चलो
सब बढ़ेंगे इस तरह तो सिलसिला हो जायेगा