भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहब्बत में करना बहाना नहीं / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुहब्बत में करना बहाना नहीं
मिला कर नज़र भूल जाना नहीं

निगाहें भटकती रहीं ढूंढ़ती
मिला मीत कोई पुराना नहीं

जमाना खुशी का मुनाजिर रहे
सुने वो ग़मों का तराना नहीं

किये तो हज़ारों हैं वादे मगर
कभी सीख पाये निभाना नहीं

बिछी रेगज़ारों में है रेत यूँ
कि आयेगा मौसम सुहाना नहीं

नहीं आईना झूठ बोला कभी
निगाहों से खुद को गिराना नहीं

बहुत दिन हुए जुल्म के दौर में
सुना खूबसूरत फ़साना नहीं

भले दर्द कितना भी तुम को मिले
मगर दिल किसी का दुखाना नहीं

जो अपने हैं उन पर भरोसा करो
यकीं ग़ैर का आज़माना नहीं