भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रास्ते सब बदल जायेंगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रास्ते सब बदल जायेंगे
दीप राहों में जल जायेंगे

रोक पाये न कोई हमें
दूर इतना निकल जायेंगे

ख़ार राहों में जो डालते
वो तो खुद को ही छल जायेंगे

बख़्श दे इतनी हिम्मत ख़ुदा
पीर परवत पिघल जायेंगे

आ भी जाये समन्दर अगर
इक लहर बन फिसल जायेंगे

लाख आयेंगी दुश्वारियाँ
दिल सफ़र में बहल जायेंगे

तोड़ मत दिल किसी का कभी
राह में खिल कमल जायेंगे