भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज की रात हमको कहने दो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:39, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आज की रात हमको कहने दो
दिल के जज़्बात हमको कहने दो
रुक गयी जो जुबान तक आकर
अब वही बात हमको कहने दो
तोड़कर ख़्वाब किया आँखों को
अश्क़ ख़ैरात हमको कहने दो
तुम अचानक हुए पराये क्यों
वे वजूहात हमको कहने दो
हो गयी जो बिना सोचे समझे
वो मुलाक़ात हमको कहने दो
ग़मे फुरकत का मर्ज़ है हावी
सब असारात हमको कहने दो
जो गुजरती है अब तुम्हारे बिन
अपने हालात हमको कहने दो