भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तमाम रात तेरा इंतज़ार रहता है / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तमाम रात तेरा इंतज़ार रहता है
हमारा दिल तो यूँ ही बेक़रार रहता है
अमीर लोग किसी पर तरस नहीं खाते
ग़रीब आँखों में थोड़ा सा प्यार रहता है
कभी तो आएगा तन्हाइयों के मौसम में
वो एक शख़्स जो दरिया के पार रहता है
ये और बात न आएगा वादा करके वो
हमारे दिल को मगर एतबार रहता है
सुनो ये प्यार का खंजर भी खूब खंजर है
वगैर सान के भी धारदार रहता है