भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटा हुआ दिल / जितेंद्र मोहन पंत

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 17 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेंद्र मोहन पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> गहन न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गहन निद्रा में स्वप्नानंद था लेता,
एक भयंकर ध्वनि से तंद्रा टूटी,
क्या मेघ—स्फुटन से कही वज्रपात हुआ होगा,
ध्यान आया किसी का दिल टूटा होगा।

विचार मग्न पथ पर था अग्रसर,
नीचे देखा तो लहू के कतरे पड़े थे,
सोचा किसी मांसभक्षी ने आखेट किया होगा,
ध्यान आया किसी दिल से लहू रिसा होगा।

उपवन में बैठा ले रहा था फूलों की महक,
बदबू का एक झोंका आया अचानक,
सोचा कहीं कुछ जला होगा,
ध्यान आया कोई बेचारा दिल जला होगा।

यह टूटा हुआ दिल ही तो है,
जो कि जुड़ता नहीं है।
यह रिसता हुआ दिल ही तो है
जिस पर पैबंद नहीं लगती है।
यह जलता हुआ दिल ही तो है,
जिसकी आग बुझती नहीं है।
यह दिल का दर्द ही तो है,
जो कि कम होता नहीं है।