Last modified on 23 मार्च 2018, at 10:59

काँच की चूड़ियाँ / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:59, 23 मार्च 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


घोर रात में भी खनखनाती रही
पीर में भी मधुर गीत गाती रही

लाल-पीली-हरी काँच की चूड़ियाँ
आँसुओं से भरी काँच की चूड़ियाँ

उनके दाँव-पेंच में, टूटती रही
ये बिखरी नहीं, भले रूठती रही

प्यार में थी मगन काँच की चूड़ियाँ
खुश रही हैं सदा, काँच की चूड़ियाँ

माना चुभी है इनकी प्यारी चमक
ये खोजती नई रोशनी का फ़लक

नभ में छाएँगी काँच की चूड़ियाँ
इन्द्रधनुषी सजी काँच की चूड़ियाँ

कोई नाजुक इन्हें भूल कर न कहे
इनका ही रंग-रूप रगों में बहे

सीता राधा-सी काँच की चूड़ियाँ
अनसूया-उर्मिला काँच की चूड़ियाँ

-0-