भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रियतम आई मेरी होली / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:31, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम आए तो प्रियतम आई
मेरी होली

बाट देखते खुशियों का
मन था यह गुमसुम
जबतक नहीं बसंत जगाने
आए थे तुम
तुम आए तो हुई सुहावन
हँसी-ठिठोली

छुवन, चिकोटी, आलिंगन
ये मीठी बातें
गुझिया, मालपुआ जैसी प्रिय हैं
सौगातें
तुमने खुशियों से भर दी है
मेरी झोली

टेसू जैसे लाल, माँग की चमक
बढ़ी है
प्रीत भाँग के जैसी सिर पर आज
चढ़ी है
जबसे पिचकारी से तुमने
रँग दी चोली