भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख हृदय मेरा यह रोता / गरिमा सक्सेना
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:38, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बचा पड़ा झूठन में
टुकड़ा रोटी का
देख हृदय मेरा यह रोता
भूख, अन्न का मोल समझती
भरे पेट पकवान न भाता
जो कचरे में फिका अन्न है
वही किसी की क्षुधा मिटाता
सोच नहीं पाते
क्यों हम केवल इतना
कोई भूखा भी है सोता
नहीं अन्न का मोल रुपैया
अन्न बड़ी मेहनत से उगता
इसे उगाने की खातिर ही
कोई धूप, शीत सब सहता
पर भूखा परिवार
उसी का है मरता
जोकि अन्न धरती में बोता
इक दाने को तरसें कुछ जन
कहीं भरा बोरों में सड़ता
सरकारी गोदाम भरे हैं
मगर न पेट दीन का भरता
आह! यही दुर्भाग्य
देश का? अजब मूर्खता
'गरिमा' नष्ट अन्न है होता