भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सीरत प्यारी प्यारी रख / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सीरत प्यारी प्यारी रख
कुछ तो जिम्मेदारी रख
दुनियाँ लूट न ले तुझको
थोड़ी सी हुशियारी रख
बेगैरत लोगों के सर
तीखी एक कटारी रख
जो आया वह जायेगा
अपनी भी तैयारी रख
टूटे गर उसूल अपने
साधें सभी कुंवारी रख
मन कागज़ उड़ जाएगा
सच का पत्थर भारी रख
दुश्मन के अरमानों पर
इक तलवार दुधारी रख
धोखे की लकड़ी काटे
हाथों में वह आरी रख
पीठ दिखाने वालों से
कैसी भी मत यारी रख