भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रौशनी के दिये हम जलाते रहे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:53, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रौशनी के दिये हम जलाते रहे
लोग आ आ के लेकिन बुझाते रहे

था अँधेरा बहुत लड़खड़ाते कदम
फिर भी हिम्मत सभी आजमाते रहे

है अजब ऐसी दरियादिली दोस्तों
अपने साये को भी वो हटाते रहे

आज वादा किया कल भुला भी दिया
उम्र सारी उन्ही से निभाते रहे

मोड़ पर हर बदलते रहे राह वो
फूल हर राह पर हम लुटाते रहे

सेज तरसी रही सलवटों के लिये
रोज चादर नयी हम बिछाते रहे

दर्द की दास्ताँ आँसुओं ने कही
कोशिशों से जिसे हम छिपाते रहे

एक दरिया उमड़ता रहा दर्द का
कश्तियाँ सबकी तूफ़ां डुबाते रहे

जख़्म दे कर हमें वक्त घायल हुआ
चोट पर उस की मरहम लगाते रहे