भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थर / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:14, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} घ...)
घिस-घिस कर यह पत्थर
घाट की पहचान बन गया
कुछ तो है इसमें जड़ता के विरुद्ध
धड़क रहा जो मेरे हृदय में
एड़ियों की रंगत और हँसी की धूप
भरी है इसके भीतर
उदास आदमी की कविता
जल के किनारे
इसी के सहारे गाई गई
कुछ तो है इसमें ठस के बरक़्स
टिका है जिससे यह कोमल जल के किनारे
आदिकाल से।