भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ाब में वो घुमाते रहे / आर्य हरीश कोशलपुरी
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 8 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आर्य हरीश कोशलपुरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ख़ाब में वो घुमाते रहे
हम न फूले समाते रहे
ढेरों चेहरे बदल करके वो
सब्र को आजमाते रहे
पत्थरों से नही हम प्रिये
फूल से चोट खाते रहे
सुब्ह की फ़िक्र में उम्र भर
कोरे सूरज उगाते रहे
वैसे थीं हर तरफ नफ़रतें
प्रेम का गीत गाते रहे
माँग लीं रोटियाँ जो कहीं
मेरी गरदन दबाते रहे