भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा मोहन सुन्दर श्याम सलोना है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा मोहन सुन्दर, श्याम सलोना है
प्यार भरा अन्तर का, कोना कोना है
उसका प्यार भरे यदि, प्यास भरे दिल में
व्यर्थ नहीं आँसू से, नयन भिगोना है
भजो श्याम सुन्दर के, पावन चरणों को
बिना साँवरे के हर, भाव अलोना है
आत्म तत्व को जिस ने, जान लिया सच में
नहीं उसे इस जग में, अब कुछ खोना है
नहीं वक्त का पहिया, कोई रोक सका,
होता वही समय पर, जब जो होना है
जब तक यह जीवन है, नित चैतन्य रहो
अंत काल इस धरती, पर ही सोना है
प्राण बसें जब तक तन, भज ले ईश्वर को
हमें स्वयं ही कृत अघ, सारे धोना है