Last modified on 18 मई 2018, at 15:26

संकट / लैंग्स्टन ह्यूज़ / यादवेन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=यादवे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरा बूढ़ा बाप गोरा था
और मेरी बूढ़ी माँ काली
अगर मैंने कभी अपने गोरे पिता को कोसा हो
तो अपनी बद-दुआएँ वापिस लेता हूँ।

               अगर मैंने कभी अपनी बूढ़ी माँ को कोसा हो
               और चाह हो कि वह नरक में जाए
               तो मैं उस दुर्भावना के लिए शर्मिन्दा हूँ
               और अब उसका भला चाहता हूँ।

मेरा बूढ़ा बाप एक आलीशान महल में मरा
और मेरी माँ एक मड़ई में
समझ नहीं पाता कि मैं कहाँ मरूँगा
क्योंकि न तो मैं गोरा हूँ और न काला।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र