भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें कहाँ देखा / राकेश रंजन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 23 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश रंजन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इससे पहले भी तुम्हें
कहीं देखा है !

विदर्भ के किसानों के साथ
तुम नहीं थे
सिंगुर और नंदीग्राम में भी नहीं
फिर कहाँ देखा तुम्हें

क्या तुम किसी राहत-शिविर में
वालण्टियर थे
किसी बाढ़ या भूकम्प के मारों के साथ
मुझे ठीक-ठीक याद नहीं
खोए हुए बच्चे को उसके घर पहुँचानेवाले
क्या तुम्हीं थे
रात में फँसे उस आदमी को बचानेवाले
किसी जुलूस में शामिल
किसी आन्दोलन में शरीक

शायद किसी जलसे में देखा तुम्हें
पटना या दिल्ली के किसी मंच पर

सुनामी के बाद
समुद्र के शैतान जबड़ों में
इनसानी संभावना तलाशनेवालों में
तुम नहीं थे

फिर कहाँ देखा... कहाँ देखा...
तुम्हें कहाँ देखा राकेश रंजन