भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुलगते नहीं हैं दिल... / धनंजय वर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 5 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नीम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फिसलता चला जा रहा
वक़्त कमबख़्त
भिंची मुट्ठी में रेत की तरह
मरदुआ
सारा का सारा सरक गया
हथेली झाड़ कर !

जुगनुओं की जलती-बुझती रौशनी में
छूते आसमान पेड़ों की कतार
कद्दे आदम घास
पैरों लिपटती लतर
बनैले रास्तों से
घने जंगलों में तलाशता हुआ घर
कित्ती दूर आ गया
अपनी ज़मीन से... !

धधक रहा है दावानल
औ’ सुलगते नहीं हैं दिल... !