भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज निकला... / धनंजय वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 5 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नीम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक क़स्बे की कीचड़ भरी आँख
तराई की झील
झील के परले सिरे पर उझकती
उस आदमी की उठी बाँहों पर
पेशानी के पसीने को
हीरे की कनी बनाता
हर गोशे को रौशन करता
सूरज निकला
चढ़ता चला गया रफ़्ता-रफ़्ता
आसमान पर...
पत्थर पिघल कर आदमी होने लगे... !