भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये अबाबील के बच्चे / राहुल कुमार 'देवव्रत'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 13 जून 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई दिन हुए
नदी तालाब का पानी जम गया है

पांव ठीक से रखना ..... संभालकर ,
जोर की फिसलन है , जरा अदब से चलो

पता है ....? थोड़े दिन पहले
यहां किनारे हुआ करते थे
शहर से थोड़ी दूर तो थी ये जगह
मगर यहां हर घड़ी
सुरीली आवाज चटखती रहती थी
अद्भुत जीवन हुआ करता था बहते पानी में

जमी है जब से ..कब्र- सी लगती है मुझे

अभी जूते पहन
कितने आराम से चल रहे हो तुम
याद होता , जो तब का मंज़र
पांव धरते ही रोएं सिहर जाते

तब के उलट
सबकुछ बदला- बदला-सा है इस दम
बहुत जरुरी हो
तो ही कोई घर से निकलता है

रोशनी आकाश से छन नहीं पाती
घिरे बादल से चिपट जाती है
शफ्फाक-सी उड़ती है बरफ़ हवा के साथ

जब आनंद से नाचते गाते हो तुमलोग
परिंदे ताकते हैं वीराने को

सिकुड़ के बैठा है अबाबील उस सनोबर पर
हवा जब जोर से बहती तो कुनमुनाता है
सफेद चादर बिछी है चारों तरफ , मैदान पूरा खाली है

क्या तुम्हें डर नहीं लगता ?
उठते हो रात-बिरात
नकाब ओढ़े हुए
देखते हो बरफ़ का गिरना

सजा-सी है, चार दिन बीत चुके हैं
आंखें नम हैं उसकी, पेट खाली है