भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहा सप्तक-13 / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 13 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=दोह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब आओगे सौंपने, जीवन का विश्वास।
पाओगे प्रियतम मुझे, हरदम अपने पास।।

कुटिया के बाहर खड़ा, माँगे रावण भीख।
कुपथगामियों के लिये, है यह सच्ची सीख।।

जीवन का संग्राम तो, चलता आठो याम।
शांति चाहते हो अगर, भज लो हरि का नाम।।

भरी सभा मे कुल वधू, को कर रहे उघार।
सात पुश्त लज्जित हुई, व्यर्थ हुआ श्रमभार।।

छिटक सितारे हैं गये, देखो चारो ओर।
विकल चकोरी सोचती, जाने कब हो भोर।।

रघुवर की विरुदावली, गायें चारण भाट।
नियति खड़ी हो हँस रही, लिखे विपद के ठाट।।

भाई को रहती सदा, है भाई से आश।
भाई भाई जब लड़ें, होता महाविनाश।।