भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ के लिए (दो) / महमूद दरवेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 13 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= महमूद दरवेश |अनुवादक=अनिल जनविजय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आकाश पर
लुढ़क रहा है आँसू
उदासी भरे तारों को बेधते हुए

यदि लौट आऊँ, माँ !
तू अपनी आँखों के दुशाले से
सेंकना मुझे
मेरी ठिठुरती हड्डियों पर ढँकना तू
नम धरती के पालने पर उगी
और तेरे क़दमों से पवित्र हुई घास

स्वतन्त्र, बिना ज़ंजीरों के
लेटा हूँ मैं
पड़ा हुआ हूँ तेरी चौखट पर

रो मत माँ
अपनी उदासी छुपा तू
शुभ्र मुस्कान के पीछे

सम्भव है
जब तेरी आत्मा
छू लूँगा मैं अपने धवल होंठों से
तो बन जाऊँगा ईश्वर

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय