भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युग-परिवर्तन / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=नई चेतना / महेन्द्र भटनागर }} न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नये प्रभात की प्रथम किरण

विलोक मुसकरा रहा गगन !

इधर-उधर सभी जगह

नवीन ज़िन्दगी के फूल खिल गये,

सिहर-सिहर कि झूम-झूम

एक दूसरे को चूम-चूम मिल गये !

धूल बन गया पहाड़ अंधकार का,

अटूट वेग है ज़मीन पर

नयी बयार का !

कि साथ-साथ उठ रहे चरण,

कि साथ-साथ गिर रहे चरण !

नये प्रभात की नयी बहार बीच

जगमगा उठा गगन !

कि झिलमिला उठा गगन !

उर्वरा धरा सुहाग पा गयी,

शरीर में हरी निखार आ गयी !

निहार लो उभार रूप का

पड़ा है सिर्फ़

रेशमी महीन आवरण

अतेज घूप का !

बिजलियों ने कर लिया शयन,

हहरती आँधियाँ पड़ीं शरण,

विकास का सशक्त काफ़िला नवीन

कर रहा सुदृढ़ भवन-सृजन !

बेशरम रुके खड़े हैं राह पर,

कि कापुरुष के कंठ से

निकल रहा कराह-स्वर,

सभीत दुर्बलों के बंद हैं नयन,

व मोच खा गये चरण !

1950