भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी तन्हाई मेरा जुनूं और मैं / राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 20 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> मेरी त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरी तन्हाई मेरा जुनूं और मैं
ए शबे हिज्र कितना चलूं और मैं

डाल दे क़ैद ख़ाने फिर से मुझे
तेरे दरबार में सर निगूं और मैं ?

कर रही है ज़रूरत तक़ाज़ा मगर
तुझ पे कोई क़सीदा लिखूँ और मैं ?

तुझ को पाने की धुन में भटकते रहे
एक बे चारा दिल बे सुकूँ और मैं

वो तो घर के चिराग़ों से मजबूर हूं
आंधियों वरना तुम से डरूं और मैं ?