भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मार्ग में / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 6 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोस इमिलिओ पाचेको |अनुवादक= राजे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
समय कहीं नहीं जाता
वह यही रहता है
हम गुज़र जाते हैं।
केवल हम ही
हो जाते हैं अतीत।
प्रवासी पक्षी आते हैं जैसे
हमारे सिरों के ऊपर
और धीरे-धीरे
ओझल हो जाते हैं नज़रों से
सुदूर किसी छोर की तरफ़।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र