भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अध्यापक / लेस्ली पिंकने हिल / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 8 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लेस्ली पिंकने हिल |अनुवादक=अनिल ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ईश्वर, मैं कौन होता हूँ उन्हें राह दिखाने वाला उन नन्हें बच्चों को हर रोज़ मैं तो ख़ुद भटक रहा हूँ अभी

मैं उन्हें पढ़ाता हूँ ज्ञान की बातें, पर जानता हूँ कितने कमज़ोर हैं वे और कितना कम टिमटिमा रही हैं मेरे ज्ञान की मोमबत्तियाँ

मैं उन्हें ताक़त का इस्तेमाल सिखाता हूँ लेकिन तभी मुझे पता लगता है कि कितना कमज़ोर हूँ ख़ुद भी मैं

मैं उन्हें मानवजाति से प्यार करना सिखाता हूँ उन सभी प्राणियों से, जिन्हें रचा है ईश्वर ने पर मैं ख़ुद इस काम में बहुत पिछड़ा हुआ हूँ अभी

ईश्वर, अगर अब भी मैं ही उनका शिक्षक रहूँगा तो इन बच्चों को यह मालूम होना चाहिए कि विश्वास करने लगा हूँ मैं तुममें

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

लीजिए, अब मूल अँग्रेज़ी में यह कविता पढ़िए

      The Teacher

Lord, who am I to teach the way To little children day by day, So prone myself to go astray?

I teach them KNOWLEDGE, but I know How faint they flicker and how low The candles of my knowledge glow.

I teach them POWER to will and do, But only now to learn anew My own great weakness through and through.

I teach them LOVE for all mankind And all God's creatures, but I find My love comes lagging far behind.

Lord, if their guide I still must be, Oh let the little children see The teacher leaning hard on Thee.

Leslie Pinckney Hill