Last modified on 10 अगस्त 2018, at 09:01

मन में धीर धरो(माहिया) /रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 10 अगस्त 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


11
मिलने की मज़बूरी
पास बहुत मन के
फिर कैसी है दूरी
12
बेटी धड़कन मन की
दीपक मन्दिर का
खुशबू है आँगन की
13
आँसू सब पी लेंगे
जो दु:ख तेरे हैं
उनको ले जी लेंगे
14
मन की तुम मूरत हो
जितने रूप मिले
उनकी तुम सूरत हो
15
बदले हर मौसम से
ठेस नहीं पाई
जितनी तेरे गम से।
16
बैरी तो दूर रहे
अपनों से पाए
जितने नासूर रहे।
17
अपना किसको कहना
मज़बूरी में ही
दिन -रात पड़े रहना
18
बादल ये बरसेंगे
मन में धीर धरो
जीवन-पल हरसेंगे।
19
तुझ-सा न मिला कोई
जिसको याद करें
अँखियाँ हर पल रोईं।
20
अँधियारे आएँगे
हम तेरे पथ में
सूरज बन जाएँगे।