भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सह तो पाए जफ़ाएं तुम्हारी / मेला राम 'वफ़ा'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 11 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेला राम 'वफ़ा' |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सह तो पाए जफ़ाएं तुम्हारी
ग़ैर औ ले बलाएं तुम्हारी

तुम न लो आइने की बलाएं
आओ हम लें बलाएं तुम्हारी

चैन खो बैठे हम उम्र भर का
ले के दम भर बलाएं तुम्हारी

उम्र गुज़री इसी आरज़ू में
उम्र भर लें बलाएं तुम्हारी

कुछ परेशां हैं गेसू तुम्हारे
किस ने ली हैं बलाएं तुम्हारी

ता-क़ियामत न ये ख़्वाब टूटे
ले रहा हूँ बलाएं तुम्हारी

शेर गाए हैं लय में 'वफ़ा' के
यूँ भी ली हैं बलाएं तुम्हारी।