भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम पहुंच तो गये हैं दरे-यार तक / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:16, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन पंडोरवी |अनुवादक= |संग्रह=हुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम पहुंच ति गये हैं दरे-यार तक
फिर भी हासिल नहीं उस का दीदार तक

शर्म जुरअत की रह जाये अब ऐ ख़ुदा
हाथ पहुंचा मिरा दामने-यार तक

अब जो इक़रार भी हो तो क्या फायदा
ज़िन्दगी थी मिरी तेरे इंकार तक

इश्क़ को चाहिए हुस्न को जीत ले
हुस्न का नाज़ है इश्क़ की हार तक

अक़्ल ने जाल फैला दिये ऐ जुनूँ
अब है दुश्मन तिरा फूल से ख़ार तक

दिलबरी आओ की हम को तस्लीम है
लेकिन इस में नहीं बूए-ईसार तक

वो तमन्ना तमन्ना नहीं ऐ 'रतन'
खत्म हो जाये जो महज दीदार तक।