भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाज़ार में इंसान को बिकते देखा / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन पंडोरवी |संग्रह=हुस्ने-नज़र /...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाज़ार में इंसान को बिकते देखा
अख़लाक़ को ईमान को बिकते देखा
दुनिया की ये बेबाक़ निगाही तौबा
हर बात पे भगवान को बिकते देखा।
कमज़ोर को या रब न सताया होता
शहज़ोर की ताक़त को दबाया होता
तफ़रीक़ जो मंज़ूर थी इंसानों में
इंसान को इंसान बनाया होता।
हंसता है कोई और कोई रोता है
ये खेल अजब शाम-ओ-सहर होता है
बे सूद है इंसान का हंसना रोना
पाता है समर वो जो कोई बात है।
भाई हैं ज़माने में जनम के साथी
अहबाब भी हैं शादी-ओ-ग़म के साथी
देगा न कोई साथ बवक़्ते-आख़िर
आमाल ही हैं राहे-अदम के साथी।