Last modified on 14 अगस्त 2018, at 18:01

चांद अभी थककर सोया था / नासिर काज़मी

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 14 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=पह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चांद अभी थककर सोया था
तारों का जंगल जलता था

प्यासी कूँजों के जंगल में
मैं पानी पीने उतरा था

हाथ अभी तक कांप रहे हैं
वो पानी कितना ठंडा था

आंखें अब तक झांक रही हैं
वो पानी कितना गहरा था

जिस्म अभी तक टूट रहा है
वो पानी था या लोहा था

गहरी गहरी तेज़ आंखों से
वो पानी मुझे देख रहा था

कितना चुप-चुप, कितना गुमसुम
वो पानी बातें करता था।