भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद आता है रोज़ो-शब कोई / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:37, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=बर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद आता है रोज़ो-शब कोई
हमसे रूठा है बेसबब कोई

लबे-जू छांव में दरख़्तों की
वो मुलाक़ात थी अजब कोई

जब तुझे पहली बार देखा था
वो भी था मौसमे-तरब कोई

कुछ ख़बर ले कि तेरी महफ़िल से
दूर बैठा है जां-ब-लब कोई।

न ग़मे-ज़िन्दगी न दर्दे-फ़िराक़
दिल में यूँ ही सी है तलब कोई

याद आती हैं दूर की बातें
प्यार से देखता है जब कोई

चोट खाई है बारहा लेकिन
आज तो दर्द है अजब कोई

जिनको मिटना था मिट गये 'नासिर'
उनको रुसवा करे न अब कोई।