भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटी सी झोंपड़ी हो या ख़स्ता मकां रहे / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटी सी झोंपड़ी हो या ख़स्ता मकां रहे
कुछ तो मिरे लिए भी ऐ हिन्दोस्तां रहे

तेरी नवाजिशों का तलबगार था मगर
दरपेश हर क़दम पे मुझे इम्तिहां रहे

आईं रहे-तलब में हमें लाख मुश्किलें
फिर भी तिरी तलाश में हम तो रवां रहे

वतने-अज़ीज़ तुझ पे मिरी ज़िन्दगी निसार
होंटो पे तेरे ग़म में, हमेशा फुगां रहे

रहमो-करम बना रहे नाचीज़ पर तिरा
सर पर नवाजिशें का सदा सायबां रहे

'अंजुम' कभी टटोल के तू अपने दिल को देख
शायद पता चले कि वो क्यों बदगुमां रहे।