भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसम के बदलने से हालात न बदलेंगे / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौसम के बदलने से हालात न बदलेंगे
जो वक़्त ने बख्शे हैं सदमात न बदलेंगे

वो आंख नहीं करती जब तक की मसीहाई
बीमारे-महब्बत के दिन रात न बदलेंगे

बेहलाएंगे क्या दिल को ये चंद हसीं मंज़र
सदियों की उदासी के असरात न बदलेंगे

मैं अगले जनम में भी पूजूँगा सनम तुझ को
मर कर भी मिरे दिल के जज़्बात न बदलेंगे

इक वक़्त मुक़र्रर है हर शख्स की रहलत का
कितने भी करो हीले औक़ात न बदलेंगे

रहते हो हिरासां तुम हालात से ऐ 'अंजुम'
बिन उस की रज़ा के ये हालात न बदलेंगे।