भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हंसता चेहरा उदास छोड़ गया / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हंसता चेहरा उदास छोड़ गया
याद वो मेरे पास छोड़ गया
नाम लेती नहीं जो बुझने का
कोई एक ऐसी प्यास छोड़ गया
बात करके ज़बाने-शीरीं से
हर नफ़स में मिठास छोड़ गया
वक़्ते-रुख़्सत तपाक से मिलकर
मुझको नस नस उदास छोड़ गया
क्यों उसे ढूंढते हो तुम अंजुम
जो तुन्हें महवे-यास छोड़ गया।