भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ खिजिल होना न होता दोस्तो इंकार पर / शहरयार

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 23 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहरयार |अनुवादक= |संग्रह=सैरे-जहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ खिजिल होना न होता दोस्तो इंकार पर
कोई पाबंदी लगी होती अगर इज़हार पर

नाम अब तक दे न पाया इस तअल्लुक को कोई
जो मेरा दुश्मन है क्यों रोता है मेरी हार पर

धूप से बचने की कोशिश में कटेगी रात भर
कोई शक़ कर के तो देखे साया-ए-अशज़ार पर

शहर की जानिब न होने पाए सन्नाटों का रुख़
है मेरी आवाज़ राजी आज इस बेगार पर

बारिशें अनपढ़ थीं पिछले नक़्श सारे धो दिये
हाँ तेरी तस्वीर ज्यों की त्यों है दिल-दीवार पर।