भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा तू कहां है ज़माने हुए / शहरयार
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 23 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहरयार |अनुवादक= |संग्रह=सैरे-जहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हवा तू कहां है ज़माने हुए
समंदर के पानी को ठहरे हुए
लहू सबका-सब आंख में आ गया
हरे फूल से जिस्म पीले हुए
जुनूँ का हर इक नक़्श मिटकर रहा
हवस के सभी ख़्वाब पूरे हुए
मनाज़िर बहुत दूर और पास हैं
मगर आईने सारे धुंधले हुए
जहां जाइये रेत का सिलसिला
जिधर देखिये शहर उजड़े हुए
बड़ा शोर था जब समाअत गई
बहुत भीड़ थी जब अकेले हुए
हंसो आसमां बे-उफ़क़ हो गया
अंधेरे घने और गहरे हुए
सुनो अपनी ही बाज़गश्तें सुनो
करो याद अफ़साने भूले हुए
चलो जंगलों की तरफ फिर चलो
बुलाते हैं फिर लोग बिछड़े हुए।