भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का / शहरयार
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 23 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहरयार |अनुवादक= |संग्रह=सैरे-जहा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
यहाँ से गुज़रे हैं गुज़़रेंगे हम से अहल-ए-वफ़ा
ये रास्ता नहीं परछाइयों के चलने का
कहीं न सब को समुंदर बहा के ले जाए
ये खेल ख़त्म करो कश्तियाँ बदलने का
बिगड़ गया जो ये नक़्शा हवस के हाथों से
तो फिर किसी के सँभाले नहीं सँभलने का
ज़मीं ने कर लिया क्या तीरगी से समझौता
ख़याल छोड़ चुके क्या चराग़ जलने का।