भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर से निकले थे हौसला करके / राजेश रेड्डी

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:32, 3 सितम्बर 2018 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर से निकले थे हौसला करके
लौट आए ख़ुदा ख़ुदा करके

दर्द-ए-दिल पाओगे वफ़ा करके
हमने देखा है तजुर्बा करके

ज़िन्दगी तो कभी नहीं आई
मौत आई ज़रा ज़रा करके

लोग सुनते रहे दिमाग़ की बात
हम चले दिल को <ref>रहनुमा</ref> करके

किसने पाया सुकून दुनिया में
ज़िन्दगानी का सामना करके
<ref>रहनुमा = पथ-प्रदर्शक</ref>