भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसके लिए? किसके लिए? / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 21:34, 24 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} किसके लिए? किसके लिए? जीवन मुझे जो त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किसके लिए? किसके लिए?

जीवन मुझे जो ताप दे,

जग जो मुझे अभिशाप दे,

जो काल भी संताप दे, उसको भी मैं सहता रहूँ,

किसके लिए? किसके लिए?


चाहे सुने कोई नहीं,

हो प्रतिध्‍वनित न कभी कहीं,

पर नित्‍य अपने गीत में निज वेदना कहता रहूँ,

किसके लिए? किसके लिए?


क्‍यों पूछता दिनकर नहीं,

क्‍यों पूछता गिरिवर नहीं,

क्‍यों पूछता निर्झ्रर नहीं,

मेरी तरह, चलता रहूँ, गलता रहूँ, बहता रहूँ

किसके लिए? किसके लिए?