Last modified on 25 जुलाई 2008, at 12:35

चंदन सा बदन चंचल चितवन / इंदीवर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 25 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: ऐ मेरे हमसफ़र ले रोक अपनी नज़र ना देख इस कदर ये दिल है बड़ा बेसबर चांद ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ऐ मेरे हमसफ़र

ले रोक अपनी नज़र

ना देख इस कदर

ये दिल है बड़ा बेसबर


चांद तारों से पूछ ले

या किनारो से पूछ ले

दिल के मारो से पूछ ले

क्या हो रहा है असर


ले रोक अपनी नज़र

ना देख इस कदर

ये दिल है बड़ा बेसबर


मुस्कुराती है चांदनी

छा जाती है ख़ामोशी

गुनगुनाती है ज़िंदगी

ऐसे में हो कैसे गुज़र


ले रोक अपनी नज़र

ना देख इस कदर

ये दिल है बड़ा बेसबर