भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साक्षी है तू / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 23 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब भी मैं अपने को भाया हूँ
तेरी ही याद मुझे आई है।
जब जब भी दर्पण में
अपना प्रतिबिंब मुझे भला लगा
मेरी रोमांच भरी आंखों में
तेरा प्रतिबिंब जगा
जब जब मैं सुख पर ललचाया हूँ
तेरी ही याद मुझे आई है।
जब कोई गीत नया जन्मा है अंधेरों पर
जाने क्यों याद मुझे आया तब
तेरा स्वर
जब जब मैं चांद चुरा लाया हूँ
तेरी ही याद मुझे आई है।
साक्षी है तू
मेरी सृजन विकल रातों की
दृढ़ता है तू मेरे रचनारत हाथों की
जब जब मैं काल जीत आया हूँ
तेरी ही याद मुझे आई है
जब जब मैं अपने को भाया हूँ।