भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना प्याला शराब से भर / नाज़िम हिक़मत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:27, 26 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत }} अपना प्याला शराब से भर लो इस से पहले क...)
अपना प्याला शराब से भर लो
इस से पहले कि तुम्हारा
प्याला भर उठे ख़ाक से,
"खैय्याम ने कहा
हड्डही नाक और बग़ैर जूतों वाला
आदमी उसे ताका किया
उसके ग़ुलाब बाग़ में;
"सितारों से भी ज़्यादा दुआओं से भरी इस दुनियां में",
वो आदमी
बोला, "मैं भूखा मर रहा हूं;
मेरे पास रोटी ख़रीदने तक को पैसा नहीं,
शराब की तो बात छोड़ो."