Last modified on 30 सितम्बर 2018, at 09:13

जहाँ से ख़ुशबुओं का सिलसिला है / अजय अज्ञात

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहाँ से ख़ुशबुओं का सिलसिला है
हमारा बस वहीं दौलतकदा है

अँधेरों से कहो अब दूर भागें
मुहब्बत का उजाला हो रहा है

कि मेरा हौसला बढ़ता है तुझ से
मुख़ालिफ़, तू ही मेरा रहनुमा है

अगर तू सुन सके तो ग़ौर से सुन
मेरे अंदर का इन्सां मर चुका है

यूँ लगता है ‘अजय’ चश्मे का पानी
शुआ-ए-हुस्न से उबला हुआ है