भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वफ़ा के बदले जफ़ा मिलेगी / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वफ़ा के बदले जफ़ा मिलेगी
क़दम क़दम पर दग़ा मिलेगी
गवाह तेरा नहीं है कोई
तुझे यक़ीनन सज़ा मिलेगी
कभी बुजुर्गों के पास बैठो
तुम्हें मुसलसल दुआ मिलेगी
जो राह ख़ुद ही बनाओगे तुम
वो राह मंज़िल से जा मिलेगी
कुछ और बेशक मिले न तुमको
ग़रीब के घर हया मिलेगी