Last modified on 26 जुलाई 2008, at 15:47

काल क्रम से- / हरिवंशराय बच्चन

Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 15:47, 26 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} काल क्रम से- जिसके आगे झंझा रूते, जि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काल क्रम से-

जिसके आगे झंझा रूते,

जिसके आगे पर्वत झुकते-

प्राणों का प्‍यारा धन-कंचन

सहसा अपहृत हो जाने पर

जीवन में जो कुछ बचता है,

उसका भी कुछ है आकर्षण।


नियति नियम से-

जिसको समझा सुकरात नहीं-

जिसको बुझा बुकरात नहीं-

क़‍िस्‍मत का प्‍यारा धन-कंचन

सहसा अपहृत हो जाने पर

जीवन में जो कुछ बचता है,

उसका भी कुछ है आकर्षण।


आत्‍म भ्रम से-

जिससे योगी ठग जाते हैं,

गुरू ज्ञानी धोखा खाते हैं-

स्‍वप्‍नों का प्‍यारा धन-कंचन

सहसा अपहृत हो जाने पर

जीवन में जो कुछ बचता है,

उसका भी कुछ है आकर्षण।


कालक्रम से, नियति-नियति से,

आत्‍म भ्रम से

रह न गया जो, मिल न सका जो,

सच न हुआ जो,

प्रिय जन अपना, प्रिय धन अपना,

अपना सपना,

इन्‍हें छोड़कर जीवन जितना,

उसमें भी आकर्षक कितना!